पाली/हरदोई: कस्बे के मोहल्ला बिरहाना में एक नशेड़ी युवक ने अपने पड़ोसी को नशे की हालत में चाकू मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन -फानन में परिजन घायल युवक को पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
पाली कस्बे के निवासी मोहल्ला बिरहाना मिथुन कश्यप पुत्र रामरतन कश्यप ने बताया कि वह गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपने दरवाजे के सामने खड़ा था, तभी पड़ोसी रक्षपाल कश्यप पुत्र लक्ष्मण नशे की हालत में आया और उसे गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर रक्षपाल कश्यप ने उसके पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने से आरोपी भाग गया। घायल मिथुन कश्यप को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया। पीड़ित मिथुन ने बताया कि आरोपी रक्षपाल नशे का आदी है और आए दिन मोहल्ले में झगड़ा फसाद करता रहता है।
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव