हरदोई जिला महिला चिकित्सालय बना लूट का अड्डा, पत्नी की डिलीवरी कराने गए पति से जबरन छीने रुपए

100 News Desk
2 Min Read

हरदोई: हरदोई में रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार के चलते हरदोई स्वास्थ्य महकमा आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज से गर्भवती को लौटाने का मामला सामने आ चुका है। वहीं इस बार हरदोई जिला महिला चिकित्सालय का मामला सामने आया है, जहाँ डिलीवरी कराने के नाम पर पैसे की मांग की गई और पैसे न देने पर अस्पताल कर्मचारियों ने तीमारदार की जेब से जबरन रुपए निकाल लिए।

कोतवाली शहर के इदरीस गंज निवासी आफताब बैग ने बताया कि हमने अपनी गर्भवती पत्नी को 19 नवंबर 2023 को जिला सरकारी महिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद अस्पताल में कार्यरत महिला सर्जन डॉ0 नम्रता अग्रवाल व अधीनस्थ कर्मचारी सनी, शहनाज, प्रतिभा द्वारा ऑपरेशन करने के लिए ₹22000 की मांग की। जब मैंने कहा, कि यह तो सरकारी अस्पताल है। इतना पैसा कहां पड़ता है, तो सभी ने कहा कि शाम तक पैसे का इंतजाम कर लेना वरना ऑपरेशन नहीं होगा। और तुम्हारे मरीज को हम लखनऊ के लिए रेफर कर देंगे।

वहीँ जब पति आफताब ने कहा कि मैं इतने पैसे की व्यवस्था नहीं कर सकता हूं । तो सनी ने कहा कि तुम्हारी पत्नी का ऑपरेशन तो हो गया है। लेकिन तुम्हें पैसे का इंतजाम करना ही पड़ेगा। उसके बाद सनी ने आफताब से कहा कि मेरे साथ चलिए मैं आपको समझाता हूं। कि कितना पैसा देना होगा और आफताब ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि सनी मुझे अस्पताल परिसर के एक कमरे में ले गया जहां पर उसने मेरी जेब में हाथ डालकर 17250 रुपए निकाल लिए और कहा अगर तुम किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment