Hardoi News: खाद्य सुरक्षा विभाग हरदोई के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ने बिलग्राम, सांडी, माधौगंज, मल्लावां आदि में किराना व्यापारियों से मिठाई वालों से तेल वालों से जमकर वसूली की है, जिन व्यापारियों ने रुपए देने से इनकार किया, तो उन व्यापारियों को नमूना भरकर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं।
नवंबर 2023 दिवाली में तो जमकर वसूली की हैं। जिसकी एक सूची लगभग 60 दुकानदारों की सांडी बाजार व तिराहे की व्यापारियों ने उपलब्ध कराई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को रामकिशोर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मल्लावां के हाजी मुन्ना किराना स्टोर की दुकान पर जाकर उन्हें हड़काया और उनसे ₹10000 की वसूली की, उसके बाद हाजी मुशीर की दुकान से ₹5000 वसूले और आरजू अंसारी की दुकान से ₹5000 वकार अहमद की दुकान से ₹5000 की वसूली की है।
व्यापारियों का कहना है कि जब से रामकिशोर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनाए गए हैं। इन्होंने तो व्यापारियों से वसूली का धंधा ही बना लिया है। इनसे पहले जितने भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी या इंस्पेक्टर रहे हैं कभी इतना परेशान नहीं करते थे। व्यापारीगण का कहना है कि महंगाई की वजह से हम अपने परिवार की दाल रोटी तो मुश्किल से चला पा रहे हैं। ऊपर से रामकिशोर जी का पेट कहां से भरे।
व्यापारीगण का कहना है कि दुकानदारी भी होती नहीं जैसे तैसे अपने परिवार को चला रहे हैं। ऊपर से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी रामकिशोर की मांग पुरी न करने पर वह हमें जेल भिजवाने की बात करते हैं। अब देखना है कि जिलाधिकारी महोदय इन दुकानदारों की गोपनीय जांच कराकर रामकिशोर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के विरुद्ध क्या कार्रवाई करेंगे?