Hardoi: किशोर मंच कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

100 News Desk
3 Min Read

पाली/हरदोई: पाली नगर स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली की डॉ मालती शुक्ला ने सर्वप्रथम किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य पर चर्चा की। उन्होंने मंच के माध्यम से छात्र/ छात्राओं को किशोर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही छात्राओं को शारीरिक व मानसिक समस्याओं को लेकर अपनी झिझक को तोड़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्हें शारीरिक बदलावों से परिचित कराते हुए किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया।इसके साथ ही निराकरण की भी जानकारी दी गई। आपको बता दें कि गुरुवार को कालेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच की।

इस दौरान डॉ रघुनाथ अग्निहोत्री ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष तक के किशोर/किशोरियों को स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं।इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु मृत्यु दर एवं कुल प्रजनन दर को कम करने के लिए किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य को एक मुख्य घटक माना गया है।जिससे इसको मुख्य धारा में जोड़ा जा सके।इसके अंतर्गत स्वास्थ्य उन्नयन,किशोरों में पोषण,आकस्मिक चोट, हिंसा (लिंग आधारित) असंक्रमणकारी रोग,मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी तथा सलाह देना है।

- Advertisement -

डॉ मालती शुक्ला ने किशोरावस्था के दौरान किशोर-किशोरियों की मानसिक स्थिति पर चर्चा करते हुए पढ़ाई के दौरान होने वाले चिड़चिड़ापन,समस्याओं से परिजनों एवं गुरुजनों को अवगत करने के बारे में बताया। किशोरियों को शारीरिक व व्यावहारिक परिवर्तन के दौरान सजग होकर रहने की सलाह के साथ उन्हें सैनिटरी पैड वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

- Advertisement -

आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन छात्राओं में सरगम गुप्ता प्रथम,शायस्ता द्वितीय, उमे सलमा तृतीय को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर रघुनाथ अग्निहोत्री, डॉ मालती शुक्ला स्टाफ नर्स विनीता, स्टाफ नर्स पूनम, नेत्र सहायक ललित कुमार,नेत्र सहायक सचिन के अतिरिक्त इतिहास प्रवक्ता विनोद प्रताप वर्मा,विषय विशेषज्ञ संजय कुमार रस्तोगी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment