बेनीगंज/हरदोई: कोथावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उमरारी में बन रहे नवीन विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत विद्यालय प्रधानाध्यापक ने की है। आरोप है कि पीला ईटों का उपयोग विद्यालय निर्माण में किया जा रहा है। घटिया सामग्री से विद्यालय बनने की सूचना पर स्थानीय अभिभावकों में रोष है।
विद्यालय प्रधानाध्यापक राम प्रताप सिंह ने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों में विद्यालय बंद रहा इस दौरान निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन विद्यालय की नीव में पीला ईंट एवं घटिया मसाले का उपयोग बड़े पैमाने पर कर दिया गया। विद्यालय खुलने के पश्चात देखा तो इस बाबत 29 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
वहीं मामले पर लोक निर्माण विभाग जेई शेखर चंद्र जोशी ने कहा विजिट करने के बाद बताऊंगा। एक्सईएन शरद कुमार मिश्रा ने कहा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही ईंट मंगाकर जांच कराई जायेगी अगर ठीक नहीं होगी तो सम्बन्धित पर कार्यवाई की जाएगी।
हालांकि इन्हीं एक्सईएन व जेई की करतूतों का खामियाजा लिए बेनीगंज के प्राथमिक विद्यालय में बनी बिल्डिंग अब नौनिहालों के लिए जल्द संचालन की ओर मुंह ताके खड़ी है जिसके निर्माण में पूरी तरह से नीव का भरान पीला ईंटों से किया गया था। जिसके बारे में कई बार सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल एवं अखबारों में खबरें प्रकाशित की गईं पर उपरोक्त विभागीय जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने रहे।
रिपोर्ट- पुनीत मिश्रा