Hardoi News: शारदा नहर में गुरुवार को दोस्तों के साथ नहाने गया एक किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने फोन करके पानी का जलस्तर कम कराने की बात कही, लेकिन 18 घंटे में न तो पुलिस को कोई गोताखोर मिला और न ही जलस्तर कम हुआ। पुलिस ने किशोर को ढूंढने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पलिया कानपुर हाईवे को जाम कर दिया।
थाना सुरसा के कमरौली निवासी सानू शुक्ला (19 वर्ष) पुत्र पप्पू शुक्ला अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ गुरुवार की शाम को मझिलापुल शारदा नहर में नहाने गया था। नहाते समय वहीं पानी के तेज बहाव में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। घटना के बाद सुरसा पुलिस तो पहुंच गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पिछले 18 घंटों से पुलिस सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। अगर वक्त रहते पुलिस ने गोताखोरों को लगा दिया होता तो अब तक उनका बेटा मिल जाता।
साथ ही पुलिस ने दावा किया था कि जलस्तर कम हो जाएगा। शारदा नहर विभाग को फोन किया गया है, लेकिन अभी तक जलस्तर कम नहीं हुआ है। साथ ही अब पीड़ित परिजन ही मेहंदी घाट के लिए रवाना हुए हैं और अपनी तरफ से गोताखोर की व्यवस्था कर बच्चे को खोजने की बात कह रहे हैं। कमरौली गांव के सैकडों लोगो में आक्रोश है। उन्होंने पलिया कानपुर हाईवे को जाम कर दिया।