पाली (HardoiNews) : विकास खंड शाहाबाद में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उधरनपुर राम लीला मैदान में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत पर विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग में ४०० मीटर दौड़ में बालक में संघप्रिय ने तथा बालिका वर्ग में प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्राथमिक वर्ग में ५० मी0 व १०० मी0 में बालक वर्ग में मुर्सलीम तथा बालिका वर्ग में कीमती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग में १०० मी0 में आहाती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में वासितनगर विजयी हुआ। कबड्डी में बालक बालिका में हर्रई की टीम विजयी हुई। खो -खो प्रतियोगिता में उधरनपुर विजयी रहा।ओवर ऑल चैंपियन हर्रई व दूसरे स्थान पर उधरनपुर रहा।
ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |
इस आयोजन में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग अवस्थी,जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष अग्निहोत्री, ब्लॉक मंत्री विजय राजपूत, प्रेम सिंह, तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मोहित तिवारी तथा समस्त खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव