हरदोई: बुधवार देर शाम जिले के कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार दो टुकड़ों में टूट गई। हादसे में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
हादसा कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि टड़ियांवा के जयराजपुर गांव का रहने वाला टूनी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी रोजी और बच्चियों समेत कुल 7 लोगों को लेकर हरदोई शहर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। वह हरिहरपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था, कि कार अनियंत्रित हो गई, और अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार दो टुकड़ों में बट गई।इस हादसे में रोजी‚ हिना और गुलनाज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसके बाद लोगों ने घायलों को वहां से उठाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मृतकों के घरवालों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।