हरदोई: उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अन्त्योदय योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों की पात्रता का सत्यापन कराये जाने हेतु प्रत्येक ग्रामस्तर पर सत्यापन टीम गठित की गयी है।
सत्यापन टीम में राजस्व विभाग से लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नलकूप विभाग से नलकूप चालक, जिला कार्यकम विभाग से आंगनबाडी कार्यकत्री, पंचायती राज विभाग से पंचायत सहायक व ग्राम विकास विभाग से ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी व ए०डी०ओ० (पं०)/एस०टी०/ए०जी० कों नांमित किया गया है।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से भी सत्यापनकर्ता अधिकारी/कर्मचारी को अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों की पात्रता का सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ सत्यापन का सतत् पर्यवेक्षण भी करने का कष्ट करें।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव