Hardoi News: पिहानी कोतवाली के करीमनगर के गदनहिया गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही लोगों ने शराब में जहर देकर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पिहानी पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गदनहिया निवासी मृतक 35 वर्षीय श्याम किशोर पिहानी कस्बे में रामलीला रोड पर मुरीदखानी निवासी एक शिक्षक के मकान में किराये पर रहता था। वह पिहानी बिजली उपकेंद्र में ठेके पर मीटर रीडिंग का काम करता था। मृतक श्याम ने गांव की ही अर्चना देवी पुत्री राजेंद्र के साथ लव मैरिज 14 अप्रैल 2022 को की थी। सोमवार को श्याम किशोर का पुत्र हुआ था।
परिजनों ने बताया है कि बेटा होने की खुशी में 4 दिन से रोज गांव जा रहा था और शराब पीकर घर आ रहा था। गुरुवार की रात को अचानक 2:30 बजे सीने में दर्द होने के कारण परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए, जहां पर प्राथमिक उपचार के समय उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें …………..
Hardoi: हरदोई में 30 परियोजनाओं का लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया लोकार्पण
Hardoi: हरदोई में एक दारोगा का ऑन ड्यूटी वर्दी में जाम छलकाते वीडियो वायरल
परिजनों ने आरोप लगाया कि लव मैरिज से नाराज अर्चना देवी के पिता राजेंद्र ने गांव के ही लोगों के साथ मिलकर शराब में जहर देकर मरवा दिया है। कोतवाल बेनीमाधव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी।