पाली/हरदोई: गुरुवार को एक बाइक सवार बच्चे से दो युवकों को आटा छीनना भारी पड़ गया बच्चे की शिकायत पर परिजनों ने दोनों युवकों को मुर्गा बना दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी नैमिष शर्मा पुत्र सूरज पाल व रोहित कुशवाहा पुत्र सतीश कुशवाहा शाहाबाद की तरफ से पाली आ रहे थे जिनकी बाइक की पेट्रोल खत्म हो गयी जिसके कारण युवक रुक गए।
तभी उधर से निकल रहे बरगदिया निवासी बच्चे से उन युवकों ने आटा छीन लिया जिसकी सूचना बच्चे ने अपने परिजनों को दी परिजनों ने दोनों युवकों को मुर्गा बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव