Hardoi: झाड़ियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप

100 News Desk
2 Min Read

Hardoi News: हरदोई में बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी 65 वर्षीय बंसीलाल का शव खेत में झाड़ियों में पड़ा मिला।जिसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने गांव के ही हरिओम पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मृतक के भतीजे देवेश ने बताया कि एक हफ्ता पहले उसके ताऊ का मोबाइल चोरी हो गया था।जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को देने की बात कही, जिससे तिलमिलाए हरिओम ने धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो अपनी पीठी पोढ़ी कर लेना। उन्होंने पुलिस से शिकायत की और इस दौरान उन्होंने किसी भी हादसे के लिए हरिओम को जिम्मेदार ठहराया था। एफआईआर के लिए पुलिस से शिकायत की रंजिश में उसने ताऊ को मौत के घाट उतार दिया है।

एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें……..

- Advertisement -

तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

Share This Article
Leave a comment