हरदोई: जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड भरखनी में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मा0 विधायक सवायजपुर के प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा कहा किसान भाई सम्बन्धित विभागों में सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ उठाये। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के बारे बताया तथा सभी किसानों से आग्रह किया कि सभी किसान भाई अपनी ई केवाईसी अवश्य करा ले जिससे उन्हें सूचारूप से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होता रहे।
उन्होंने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। किसान भाई अपनी फसलों की लाइन से बुवाई एवं रोपाई करे तथा सन्तुलित मात्रा में उवर्रक का प्रयोग करें।
इसके अलावा किसानों को यह भी कहा कि पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेत पर सोलर पम्प लगाकर सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था एवं बिजली की बचत कर सकते है। उन्होने किसानों से अपील की कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि फसल अवशेष/पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त करे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव