UP News: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन फिर से महंगी बिजली का झटका देने की तैयारी कर रहा है। बिजली के दाम 28 पैसे से लेकर 1.09 प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ाए जा सकते हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के करीब 3 करोड़ उपभोक्ताओं से अलग-अलग तरीके से फ्यूल चार्ज लगाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर कॉर्पोरेशन की तरफ से नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है। इसमें अलग-अलग श्रेणी में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपए प्रति यूनिट बिजली महंगी करने का प्रस्ताव है।
UP राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध
वहीं इसका विरोध भी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने शुरू कर दिया है। परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इसको लेकर अलग प्रत्यावेदन दाखिल कर दिया है। उनका कहना है, उपभोक्ताओं का प्रति यूनिट 30 पैसे की दर से आयोग पर पैसा निकल रहा है। पहले उसको वापस किया जाए उसके बाद बिजली महंगी की जाए।
फ्यूल सरचार्ज के बाद किसके लिए कितनी महंगी बिजली
विभाग की तरफ से फ्यूल सरचार्ज लगाने की तैयारी चल रही है। घरेलू, कॉमर्शियल, इंडस्ट्री को लेकर अलग-अलग फ्यूल सरचार्ज लगातार बिजली बढ़ाने की तैयारी है। फ्यूल सरचार्ज के बाद घरेलू बीपीएल के लिए 28 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, घरेलू सामान्य के लिए 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, कमर्शियल के लिए 49 से 87 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, किसान के लिए 19 से 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, नॉन इंस्ट्री ब्लैकलोड के लिए 76 पैसे से 1.09 रूपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी और भारी उद्योग के लिए 54 से 64 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा सकती है।