हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को लाठी डंडों व फावड़े से पीट दिया। वहीं मारपीट का Video सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जमीनी विवाद के चलते यह मारपीट की गई है। घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मौलागंज का है, जहां की निवासी सुनीता पत्नी सतीश व रमेश पुत्र बच्चूलाल के बीच मकान बटवारा को लेकर पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। बताया गया कि रमेश ने अपने भतीजे से मकान का बैनामा कराया था। बैनामे में मकान की चौहद्दी विपक्षी के मकान की डाल दी गई। इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो के बीच ईंट-डंडे और फावड़ा चलने लगा। एक पक्ष सुनीता और दूसरे पक्ष के रमेश लहूलुहान हो गए, पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो शाहाबाद के मौहल्ला मौलागंज का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा रमेश चंद्र आदि को मारा पीटा जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना का संज्ञान लिया गया है चोटिल का मेडिकल कराकर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।