हरदोई: हरदोई से लखनऊ जाने वाली कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस के डीजल को लूटने के लिए ग्रामीण घरों से बाल्टी टब व अन्य बर्तन लेकर दौड़ पड़े। दरअसल, मामला यह था कि हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर पड़ने वाले बम्हना खेड़ा गांव के पास कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस का अचानक फ्यूल टैंक फट गया, जिससे भरभराकर डीजल बहने लगा।
हरदोई से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस का फटा डीजल टैंक, बाल्टी, टब लेकर दौड़ पड़े ग्रामीण |
हांलाकि फ्यूल टैक के फटने के बाद स्पीड में चल रही बस को किसी तरह से ड्राइवर ने रोका, जिससे एक बड़ा हादसा भी होने से टल गया। रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ के लिए 20 से 25 सवारियां भरकर जा रही थी। बस का रास्ते मे बम्हना खेड़ा के पास फ्यूल टैंक फटने से डीजल बहने लगा।
हरदोई से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस का फटा डीजल टैंक, बाल्टी, टब लेकर दौड़ पड़े ग्रामीण |
बस के रुकते ही ग्रामीणों ने जब देखा कि बस के फ्यूल टैंक से डीजल बह रहा है, तो ग्रामीण अपने अपने घरों से बाल्टी टब व अन्य बर्तन लेकर बस से डीजल लूटने के लिए दौड़ पड़े और बस का सारा डीजल लूट कर चले गए। चलती रोडवेज बस का डीजल टैंक फटने का कारण यह रहा कि वर्तमान में हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर कार्य चल रहा है और पत्थर बिछाए जा रहे हैं, ऐसे में चलती बस के टायर से टकराकर कोई पत्थर रोडवेज के फ्यूल टैक में जा लगा और बस का फ्यूल टैक फट गया।