देवरिया: आज से जिले में 180 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हुई हैं। पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी पेपर की परीक्षा हो रही थी। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्र पर छात्र और छात्राएं सामान्य ढंग से परीक्षा दे रहे थे। विद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल द्वारा प्रत्येक कक्ष में परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही थी।
दल के सदस्य परीक्षार्थियों के आधार कार्ड की प्रवेश पत्र से मिलान कर रहे थे। इसी बीच चार छात्रों के आधार कार्ड दूसरे जिले के होने पर उड़ाका दल को कुछ शक हुआ। उड़ाका टीम के सदस्यों ने इसकी गहनता से जांच की तो चारों युवक फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरे के नाम पर परीक्षा देते पाए गए। केन्द्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना मझौली राज पुलिस चौकी को दी।
चौकी से पहुंची पुलिस टीम ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि चारों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के लिए लखीमपुर खीरी का रहने वाला बबलू उर्फ दर्शन सिंह पुत्र जीत सिंह लाया है। पकड़े गए युवकों के बयान पर मझौली राज के किला चौराहे से नकल एजेंट बबलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचों युवक लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी