हरदोई: हरदोई में मंगल मूर्ति सेवा समिति के तत्वावधान में राम दत्त चौराहा में चल रहे गणेश उत्सव मे नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर झांकियो का आयोजन किया गया। इस दौरान गणेश आरती व झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यहां विशाल पंडाल बनाया गया है, जिसमें विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की भव्य मूर्ति सहित देवी जी की मूर्तियों की स्थापना की गई है।
गुरुवार को गणेश उत्सव में हरदोई की आलू थोक निवासी नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर झांकियो का आयोजन किया गया, जिसमें आराध्या गुप्ता पुत्री शिवम गुप्ता, अनिका पुत्री मोनू ने पार्वती जी और भोले बाबा का रोल करा, इन दोनों नन्हे कलाकारों के डांस पे जम कर तालिया बजी।
बता दें कि इस गणेश उत्सव को 24 साल पूरे हो गए हैं। प्रथम गणेश उत्सव हरदोई शहर में हरदोई के महाराज के आगमन पर प्रारंभ हुआ था और आज संपूर्ण नगर में आसपास के कस्बों में श्री गणेश जी महाराज गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया के उद्घोष का वातावरण बना हुआ है।