हरदोई में घर से परीक्षा देने गई लापता छात्राओं का गैर जनपद में लगा सुराग

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई। शहर के मोहल्ला गिप्सनगंज निवासी आशुतोष शुक्ला की शिवांगी शुक्ला और बावन चुंगी की स्नेहा गुप्ता दोनों आर्य कन्या पाठशाला बड़ा चौराहा में नौवीं की छात्रा है। गुरुवार की सुबह दोनों परीक्षा देने के लिए अपने-अपने घरों से निकली, लेकिन छुट्टी के काफी देर बाद भी दोनों घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

कालेज के सामने गली में एक समोसे की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों छात्राए वहां सामने से हो कर जा रहीं हैं। छुट्टी के बाद जब बालिकाएं घर नहीं पहुंची तब उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसकी खबर सोशल मीडिया के माध्यम से काफी दूर तक फैल गई।

खबर के आधार पर इंदौर से किसी ने परिजनों को सूचित किया कि लड़कियां वहां है। इस पर घर वाले लड़कियों को ले जाने के लिए इंदौर रवाना हो गए। अभी तक इतनी जानकारी मिल पा रही है।

- Advertisement -

रिपोर्ट- सईद अहमद

Share This Article
Leave a comment