पाली/हरदोई: थाना पाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने अपनी धर्मपत्नी व बच्चों के साथ सोमवार को अयोध्या धाम में आयोजित प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर पाली थाना परिसर में स्थित भगवान के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिये सभी अपने-अपने घरों में एक दीप अवश्य जलायें साथ ही इस पावन पर्व को दीपावली पर्व की तरह मनाकर भगवान श्री राम की कृपा के पात्र बनकर उनके आशीर्वाद से अभिसिंचित हों।
आपको विदित हो कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बने भव्य मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के अन्तर्गत पाली थाना प्रभारी निरीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस इंस्पेक्टर वहीद अहमद सहित पाली थाने परिसर में स्थित मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद रामायण का पाठ किया और उन्होंने कहा कि आज वह गौरवपूर्ण समय आ गया है, जब 500 वर्षों के अथक परिश्रम संघर्ष, समर्पण, त्याग और बलिदान के फलस्वरूप भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं।
साथ ही साथ उन तमाम ज्ञात व अज्ञात वीरों को नमन करता हूँ जिनके संकल्प से आज यह दिन भारत वर्ष के लिए एक गौरव का दिन बन गया है। उन्होंने अयोध्या भव्य राम मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर पाली थाने के समस्त पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव