शाहाबाद/हरदोई । एक सभासद से अभद्र व्यवहार करने एवं गाली-गलौज कर चौकी से भगाने का मामला काफी तूल पकड़ गया है। एसपी से शिकायत करने के बाद बड़ी संख्या में सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचा और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शाहाबाद नगर पालिका परिषद के वार्ड बाजार शंभा के सभासद आदित्य कुमार मोहल्ले के एक व्यक्ति के कार्य के सिलसिले में जामा मस्जिद पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पर उन्होंने चौकी इंचार्ज विजय नारायण शुक्ला को अपना परिचय देते हुए समस्या बताई।
सभासद का आरोप है इसी बीच चौकी इंचार्ज भड़क गए और उन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सुबह-सुबह आकर पूरा दिन खराब कर दिया है कहते हुए सभासद को गाली गलौज किया और भगा दिया। सभासद ने एसपी को शिकायती पत्र भेज कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इधर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने भी सभासद को फोन करके दरोगा की कार्यशैली के बारे में जानकारी ली है। सभासद आदित्य कुमार गौतम का कहना है कि उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को सारा घटनाक्रम बताया और उनसे कार्रवाई की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है।
शनिवार को बड़ी संख्या में सभासद क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और सभासद पर कोई दबाव न बनाया जा इसके इसलिए अपने मौजूदगी में बयान दर्ज करवाये। सभासदों का कहना है आदित्य कुमार एक जनप्रतिनिधि हैं एक दारोगा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करना काफी निंदनीय है।
यह भी पढ़ें: हरदोई में खेत में धरती के फूल खोद रहे बच्चों को मिले तीन हैंड ग्रेनेड, खिलौना समझकर बच्चे उठा ले गए घर
सभासदों ने कहा अगर दरोगा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह आंदोलन का रुख अपनाएंगे। उधर दरोगा विजय नारायण शुक्ला का कहना है कि उन्होंने सभासद के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया केवल उनका बदनाम किया जा रहा है।
फिलहाल सभासद आदित्य कुमार गौतम के साथ दरोगा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का मामला काफी तूल पकड़ गया है दरोगा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सभासदों द्वारा आंदोलनात्मक रुख अपनाने की संभावना है।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर