बेनीगंज/हरदोई: विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भाकियू ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान कार्यकर्ताओं की पुलिस और ब्लाक कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। कोथावां में ब्लाक मुख्यालय गेट पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने धरना प्रदर्शन किया। मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन भूंख हड़ताल के साथ मुख्यमंत्री आवास को कूच करने की चेतावनी भी दी।
अवगत करा दें कि वन रेंज कछौना के कोथावां क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियां आरामशीन व प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों का हो रहा कटान, रायपुर सोमवंशी में एक घर में ग्राम पंचायत अध्यक्ष व राशन कोटा, बीरमती पत्नी शिवपाल की भूमि पर अवैध कब्ज़ा, ग्राम पंचायत मझिगंवा स्थित गौशाला में गौवंशो की दुर्दशा, ग्राम पंचायत कल्यानमन में विकास कार्यों का न कराया जाना व 95 वर्षीय किसान रज्जन लाल पुत्र शिव नारायण को किसान सम्मान निधि का लाभ न मिलना, संडीला के गोसवा गोड़वा में दिब्यांग अमीन पुत्र मुस्लिम को आवास योजना से वंचित रखना, बेलहैया से बैरागी खेड़ा तक सड़क निर्माण, नगर पंचायत बेनीगंज में मुख्य सड़क मार्गों किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाये जाने, संडीला स्थित काशीराम कॉलोनी में शौचालयों के टूटे टैंक से फैल रही बदबू एवं बीमारियों का डर आदि मुद्दों के निस्तारण को लेकर जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा व महिला जिलाध्यक्ष रेखा दिक्षित के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।
ब्लाक मुख्यालय परिसर में बैठने को लेकर किसान और ब्लाक कर्मियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई |
ब्लाक मुख्यालय परिसर में बैठने को लेकर किसान और ब्लाक कर्मियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इतना ही नहीं किसानों के इकट्ठा होते ही मुख्यालय के दोनों गेट में तालाबंदी देख किसानों ने नाराजगी जताई। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि हम किसी सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन किसान अपने हक की लड़ाई जरूर लड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज जिला प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ मुख्यमंत्री आवास को पैदल कूच करेगें जहां किसानों की महापंचायत होगी। मौके पर पहुंचे संडीला नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने किसानों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि सभी समस्याएं जल्द दूर कराई जाएंगी।
आश्वासन पर माने किसानों ने नायब तहसीलदार को लिखित ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने का एलान किया। |
आश्वासन पर माने किसानों ने नायब तहसीलदार को लिखित ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने का एलान किया। इस दौरान मुख्य रुप से सुशील शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, लाल जीत मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य, जय करन, राम स्वरूप, देवेश त्रिपाठी, रंजीता, केतकी, फूला, गुड्डी, गीता, कुशमा सहित सैकड़ों महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- पुनीत मिश्रा