हरदोई ब्रेकिंग: बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए हरदोई की झोली रही खाली। वर्तमान राज्यसभा सदस्य अशोक वाजपेई को नहीं मिला मौका। नरेश अग्रवाल के समर्थक भी हुए मायूस।
बीजेपी की लिस्ट हुई जारी। यूपी से बीजेपी ने आरपीएन सिंह को प्रत्याशी बनाया। सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह प्रत्याशी। अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन उम्मीदवार। यूपी से बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों का एलान किया।