सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का कल हरदोई में होगा आगमन, रात्रि में करेंगे विश्राम

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई: सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव कल देर शाम 5 बजे शाहजहांपुर से बाई रोड हरदोई के लिए रवाना होंगे। वह कल हरदोई में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वह हरदोई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से बैठक कर तमाम कमजोरी को जानकर पार्टी को आगे बढ़ाने की गुण सिखाएंगे।

इसके बाद 21 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड में 11 बजे से आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव शामिल होंगे। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जीत का मंत्र देंगे।

अखिलेश यादव के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जो अपने आखिरी दौर में है। जानकारी में ये भी आया है कि पूर्व मुख्यमंत्री किसी हरिजन के यहां भोजन करने भी जा सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी कवायद तेज कर दी है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment