हरदोई: बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय पोर्टल पर ससमय फीडिंग सुनिश्चित की जाए। सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जायेगी। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। निर्माण कार्यों के संबंध में कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय करते हुए फीडिंग सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी फीडिंग कार्य की नियमित समीक्षा करें।
प्रोबेशन विभाग की पिछले कुछ दिनों में अच्छी प्रगति पर उन्होंने सराहना की। समाज कल्याण विभाग को उन्होंने सुधार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्माण कार्यों की फीडिंग का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए फीडिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तीन माह तक खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव