लखनऊ: लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हरदोई कोतवाली शहर इलाके के आलू थोक उत्तरी की रहने वाली 23 साल की निष्ठा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि लखनऊ में चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में कल देर रात एक पार्टी के दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली। गोली निष्ठा त्रिपाठी को लगी, जिसके बाद निष्ठा को उसके दोस्त लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, लोहिया में छात्रा और उसके परिवार के बारे में लिखा-पढ़ी कराकर दोस्त भाग लिए। तड़के साढ़े तीन बजे हॉस्पिटल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर हरदोई से पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।
निष्ठा की हत्या से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोतवाली शहर इलाके के आलू थोक उत्तरी निवासी संतोष तिवारी कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर के तौर पर तैनात है। उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। निष्ठा अपने भाई से बड़ी थी। छोटा भाई रिशु है। संतोष तिवारी की मां (निष्ठा की दादी) और उनका छोटा बेटा रिशु घर पर मौजूद है। लेकिन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
वैसे संतोष तिवारी सांडी थाने के घमईया गांव के मूल निवासी, बीते कई दशक से वो यहां आलू थोक उत्तरी में रह रहे है। बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के बाद संतोष तिवारी अपनी पत्नी के साथ लखनऊ निकल गए थे। इसके बाद अब कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद मृतका के शव को हरदोई लाया जाएगा। जानकारी करने पर पता चला कि अभी 16 या 17 तारीख को ही निष्ठा अपने घर से लखनऊ गई थी।