हरदोई में बुखार के चलते 2 सगे भाइयों की मौत, 24 घंटे के अंदर दोनों भाईयों ने तोड़ा दम

100 News Desk
2 Min Read

Hardoi News: हरदोई में बुखार के चलते 2 सगे भाइयों की मौत हो गई, 24 घंटे के अंदर दोनों भाईयों ने दम तोड़ दिया। मामला संडीला कस्बे के मोहल्ला शक्ति नगर का है, जहां के निवासी ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके बड़े बेटे जितेंद्र कुमार शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षक थे छोटा बेटा सतेन्द्र शुक्ला रेलवे कर्मचारी था। दोनों बेटों को कई दिनों से बुखार आ रहा था। 01 अक्टूबर को डेंगू की जांच कराई थी दोनों की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई दोनों को नहऱ कोठी स्थित जनता अस्पताल में भर्ती कराया था।

गुरुवार रात तबीयत खराब होने पर चिकित्सक ने दोनों भाइयों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया था।गुरुवार की देर रात जीतेन्द्र की मौत हो गई 24 घंटे के अंदर ही छोटा भाई सतेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही एक ही परिवार के दो बेटों की मृत्यु से परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर संडीला के लिए रवाना हो गए। वहीं मोहल्ला शक्तिनगर में डेंगू प्रभावित दो नव युवकों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर सरिता रावत के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम ने शक्ति नगर मोहल्ले पहुंचकर लोगों की जांच एवं उपचार किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संडीला को प्रभावित क्षेत्र में सघन फागिंग, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाने एवं नालियों की तथा जमा पानी की साफ सफाई करवाने हेतु भी कहा गया है। पूरे नगर में कई घरों में लोग बुखार एवं टाइफाइड, डेंगू एवं मलेरिया से पीड़ित है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment