हरदोई: 12वीं के छात्र को प्रेम-प्रसंग के चलते गोली मार दी गई, जिससे खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय छात्र की रास्ते में मौत हो गई। घटना हरदोई के पाली कस्बे में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास की है। सूचना पाकर एएसपी पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, और पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मजरा भरखनी निवासी युवराज पुत्र संजय सिंह गुरुवार शाम को पाली कस्बे में आया हुआ था। युवराज मोहल्ला बेनीगंज निवासी अपने एक दोस्त के साथ मोहल्ला बिरहाना में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास था। तभी लाल खां मस्जिद के पास मोहल्ला बाजार निवासी अदनान पुत्र इकराम से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की आरोपी अदनान ने अवैध तमंचे से युवराज को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवराज निर्माणाधीन चौकी की जमीन पर जा गिरा। युवराज के दोस्त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल युवराज को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
युवराज कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि छात्र का प्रेमिका को लेकर आरोपी से 3 दिन पहले भी विवाद हुआ था। आज शाम भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने छात्र के गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि परिजनों से तहरीर ली जा रही है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।