हरदोई: रोड पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ममेरे भाई के साथ महिला कचहरी से तारीख लेकर मायके वापस जा रही थी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया है।
शहर कोतवाली इलाके के बावन रोड पर ट्रैक्टर ने एक महिला को रौंद दिया। हादसे में पचदेवरा थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी सुमन की दर्दनाक मौत हो गई। बता दे, सुमन की अजय के साथ 10 साल पहले शादी हुई थी। जिसका शादी के बाद से ही अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। उसी की तारीख पेशी लेने के लिए वह अपने ममेरे भाई गोपाल के साथ हरदोई कचहरी में आई थी। बाइक से वापस जाते समय वह बावन चुंगी के पास रोड पार कर वह सब्जी खरीदने लगी। जब सब्जी खरीदकर वह रोड पार कर बाइक के पास आ रही थी।
यह भी पढ़े……………..
इसी बीच तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रैक्टर ने सुमन को रौंद दिया, ट्रैक्टर उसको करीब 10 मीटर तक रौंदते हुए चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराया और ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।