हरदोई में पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों ने की छापेमारी

निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर बिक्री करने पर की गयी कार्यवाही

100 News Desk
2 Min Read

हरदोई: जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया है कि जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है।

अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीमों द्वारा आज थाना-सवायजपुर ग्राम कंजड़पुरवा, कन्धारी, थाना कोतवाली देहात में कंजड़बस्ती ओमपुरी थाना बेहटा गोकुल में खनिगवाँ एवं कसियापुर सहित औचक दबिश में 10 छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 80 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त कर तथा लगभग 250 कि०ग्रा० लहन को मौके पर ही नष्ट कर 05 अभियुक्तों के विरूद्ध 05 गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम एवं भा०दं०सं० की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना बेहटा गोकुल के अर्न्तगत संचालित बीयर दुकान मानपुर में निर्धारित मूल्य से अधिक रेट (ओवर रेटिंग) पर विक्रेता बिक्री करते हुए पाया गया। विक्रेता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment