हरदोई: जिले में शानओ शौकत से निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में नारए तकबीर अल्लाहू अकबर की सदाओं से गूंजी फिजाएं। इससे पहले रात भर सजावट और जगह जगह नात पाक तिलावतों से माहौल नूरानी बना रहा। कस्बे के मदरसा गौसिया में सुबह क़ुरआन ख़्वानी के बाद नातो सलाम के बीच जुलूस की शुरुआत हुई। संडीला में मदरसे के मौलाना मेंहदी हसन ने नातो सलाम के बीच हरी झंडी दिखाकर अंजुमन मुफ़ीदुल मुस्लिमीन के सदर डॉ0अहमद सईद की अगुवाई में जुलूस को रवाना किया।
जुलूस छोटे चौराहे से होकर इम्लियाबाग मंडई होते हुए छोटा चौराहा पहुंचा। जहां से विशाल जुलूस मुख्यमार्ग से होकर बस अड्डा पर चेयरमैन रईस अंसारी के आवास पर जुलूस का स्वागत किया गया। जहां नातो सलाम के साथ जुलूस की समाप्ति हुई। जुलूस में हज़ारों छोटे बड़े झंडे, झांकियां, ट्रैक्टर ट्रालियां, छोटे बड़े वाहन, घोड़े बग्घी आदि ने मन मोह लिया। इस दौरान नारे तकबीर की सदाओं से कस्बे की फ़िज़ा गूंजती रही।
जुलूस में डॉक्टर अशहर सईद, माज़ अहमद, हसन मक्की, नोमान खां, काशिफ,फरीदुद्दीन, मौलाना मेंहदी हसन आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। इससे पूर्व रात में कस्बे के मोहल्लों में जगह जगह गलियों और झांकियों को सजाया गया। रात में पुरानी तहसील से परचमे मोहम्मदी का जुलूस निकला। जो कस्बे में रातभर गश्त करते हुए सुबह वापस अपने स्थान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान जगह जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। देश मे एक ओर जहां मज़हब के नाम पर तनातनी मची हुई है।
वहीं दूसरी ओर कस्बा सण्डीला अपनी तहज़ीब को बरकरार रखे है। अभी दो दिन पूर्व ही निकली श्री महावीर झंडा मेला जुलूस का मुस्लिम समुदाय ने जहां स्वागत किया था। वहीं पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी का महावीर मेला कमेटी अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने जोरदार स्वागत किया। फूल मालाओं और मिठाई ख़िलाकर मुबारकबाद दी।
गोपामऊ में मुईज़ उद्दीन सागरी चिश्ती सज्जादा नशीन खानकाह ए सागरिया की अगुआई में जुलूस ए परचमें मोहम्मदी निकलापैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी गोपामऊ नगर में मुईज़ उद्दीन सागरी चिश्ती सज्जादा नशीन खानकाह ए सागरिया की अगुआई में जुलूस ए परचमें मोहम्मदी निकाला गया।जुलूस की शुरुआत मोहल्ला बंजारा रिलाइंस टावर के पास नात ए पाक पढ़ की अगुआई में शुरू हुआ। जुलूस की अगुआई कर रहे मुईज़ उद्दीन साग़री चिश्ती ने सलाम व दुआ के साथ जुलूस का समापन किया।