हरदोई में डीएम व एसपी ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मगुरुओ व संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक

100 News Desk
1 Min Read

Hardoi news: हरदोई में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मगुरु और संभ्रांत लोग शामिल हुए। इस दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसी को लेकर आप सभी को बुलाया गया है।

उन्होंने इस कार्यक्रम के चलते सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। डीएम और एसपी ने कहा कि सभी धर्मगुरु अपने धर्म से जुड़े लोगों को समझाए। इस कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया पर कोई भी अभद्र वीडियो, धार्मिक पोस्ट, भड़काऊ टिप्पणी का इस्तेमाल न करे।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पुलिस पूरी तरह से निगरानी कर रही है। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से हमेशा की तरह हरदोई में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील की है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment