पाली/हरदोई, कस्बे व क्षेत्र का विख्यात सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के प्रांगण में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं नगर के अन्य स्कूल/कालेजों व सरकारी कार्यालयों व थाना परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कालेज के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े ही आन बान और शान के साथ फहराकर झंडे को सलामी दी।
साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी,शिक्षकों, कर्मचारियों, अतिथियों व छात्र/छात्राओं ने तिरंगा झंडा को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया।तत्पश्चात डॉ द्विवेदी जी व लिपिक संतोष पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ ही प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सहित तमाम लोगों ने कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य/विधायक स्व0बृज बल्लभ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में कक्षा 9 की छात्रा तारा बानों ने जलबा जलबा पर सुंदर प्रदर्शन किया साथ ही विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर शमा बांध दिया।स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिये 2022-23 में हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जाबिर खां दिव्यांश, सार्थक त्रिवेदी को नगर के समाजसेवी पुत्तू लाल कश्यप व श्रीपाल कश्यप ने क्रमशः साईकिल, व पँखे भेंट किये।
इसी कड़ी में प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने अपने बाबा स्व0 बृज लाल द्विवेदी तथा अपने नाना स्व0 दुर्गा प्रसाद शुक्ला की स्मृति में अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाली इण्टर की छात्रा मेहविश बी तथा संस्कृत विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाला हाई स्कूल का छात्र आलोक कुमार को रू1000-1000 का पुरस्कार दिया।
पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। और जय हिंद ,जय भारत के नारे लगाये। इस मौके पर नगर के सम्मानित अतिथियों के अलावा शिक्षक, कर्मचारी व काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव