हरदोई: राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अवसर पर मंगलवार को गाँधी भवन में अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस वर्ष के राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम-सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखी गयी है। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती रहीं। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा नव निर्मित पाँच आंगनबाड़ी केंद्रों का उदघाटन एवं 101 नए भवनों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 2 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। कुपोषित श्रेणी से बाहर आने वाले 6 बच्चों की माताओं को पोषण किट प्रदान की। मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में आये छोटे बच्चों को खिलौने वितरित किए। खिलौने पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।
अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार सुपोषित, साक्षर एवं सशक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं को शसक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। बच्चों को सुपोषित रखने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम जनपद के निर्धन परिवारों को समर्पित है। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों पर ससमय पोषाहार वितरण किया जाए। पोषाहार की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि महिलाओं को पोषण अत्यंत आवश्यक है। गर्भावस्था के दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर समस्त सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सहायिकाएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव