हरदोई: तेल चोरी की घटनाओं को रोकने का नायाब तरीका। ऑपरेटर ने 20 फीट ऊंचे टांग दिया ट्रांसफार्मर। तारों के सहारे टंगा है विद्युत ट्रांसफार्मर। नीचे से गुजरती है पगडंडी।
पगडंडी से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गुजरते हैं किसान। हर वक्त बना रहता है जान का खतरा। पूरी तरह से ऑपरेटर की इस हरकत से बेपरवाह है नलकूप विभाग। शाहाबाद ब्लाक के 12 नंबर ट्यूबेल पर टांगा गया ट्रांसफार्मर।