हरदोई: आज जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुबोध कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
पात्र लाभार्थी परिवार नियोजन के साधन अवश्य अपनाएं
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने उपस्थित लाभार्थियों से कहा कि पात्र लाभार्थी परिवार नियोजन के साधन अवश्य अपनाएं क्योंकि इससे महिला और बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर होता है। साथ ही दंपति सुखी वैवाहिक जीवन भी व्यतीत कर सकते हैं। पहले बच्चे की योजना विवाह के दो साल बाद ही बनाएं, इससे महिला शरीरिक और मानसिक रूप से गर्भ धारण करने के लिए तैयार हो जाती है। पहले और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य रखें। इससे मां का स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है बल्कि बच्चों का पालन पोषण भी अच्छे से होता है ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने 20 अंतरा इंजेक्शन के चक्र पूर्ण कर चुकी वैटगंज हरदोई निवासी श्रीमती उर्मिला एवं ब्लाक हरियावां की आशा श्रीमती किरन को परिवार नियोजन कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रेरित करने हेतु उपहार देकर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के दिन दो महिलाओं ने नसबंदी अपनाई तथा 103 महिलाओं ने प्रसव पश्चात आईयूसीडी (पीपीआईयूसीडी) और 18 महिलाओं ने आईयूसीडी को अपनाया। 357 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पर भरोसा जताया।
इसके अलावा माला-एन के 308 पैकेट्स, 45 आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, 196 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और 4258 कंडोम का वितरण हुआ। खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर एफपीएलएमआइएस मैनेजर किंदरलाल और परिवार कल्याण परामर्शदाता गरिमा शुक्ला मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव