गोरखपुर: पिपराइच में चलती ट्रेन पर चढ़ते समय शुक्रवार को एक युवक का पैर फिसल गया, जिससे उसका बांया पैर कट गया। घायल की पहचान सिद्धार्थनगर के उस्का माधवपुर के संदीप उपाध्याय के रूप में हुई है। वह कुशीनगर रामकोला अपने माता-पिता से मिलने गए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के कप्तानगंज से सत्याग्रह एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली जा रहे थे। पिपराइच स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर पानी पीने के लिए उतरे थे। आरपीएफ के कांस्टेबल बंधु कुमार एंबुलेंस से सीएचसी पिपराइच ले गए, जहां डाॅक्टरों ने मेडिकल काॅलेज भेज दिया।
संदीप दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। कुछ दिन पहले वह अपने घर माधवपुर आए थे। वापस दिल्ली जाने से पहले वह कुशीनगर के रामकोला में पिता रामबरन से मिलने गए थे। यहां पर उनके पिता पंजाब चीनी मिल में काम करते हैं और पत्नी के साथ रहते हैं।