Tiger 3 OTT Release: मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘टाइगर 3’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’, के बाद ‘टाइगर 3’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को भी दर्शकों से काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
वहीं पिछले साल नवंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। टाइगर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी कंफर्मेशन की है।
पोस्ट में लिखा गया है, “हमने दहाड़ सुनी, टाइगर अपने रास्ते पर है,टाइगर 3 ऑनप्राइम, जल्द ही आ रहा है।” हालांकि अभी ‘टाइगर 3’ की ओटीटी रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है। वहीं बता दें कि इस फिल्म को ओटीटी पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी देखा जा सकेगा।