Deepika Padukone Birthday: 16 साल के एक्टिंग करियर में 39 फिल्में कर 52 बड़े अवॉर्ड किए अपने नाम, जाने शर्मीली लड़की के टॉप एक्ट्रेस बनने की कहानी

100 News Desk
5 Min Read

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक एक खास मुकाम हासिल किया। दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी। दीपिका ने अपने 16 साल के एक्टिंग करियर में करीब 39 फिल्में की हैं, जिनमें से कई सुपरहिट रही हैं। आज एक्ट्रेस अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर बताते हैं शर्मीली लड़की के टॉप एक्ट्रेस बनने की कहानी के बारे में….

5 जनवरी 1986 को डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में दीपिका पादुकोण का जन्म हुआ था। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी मां का नाम उज्जला पादुकोण और बहन का नाम अनीशा पादुकोण है, जोकि एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी।

कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से करियर की शुरुआत की

इसके बाद दीपिका लगातार एड फिल्म्स का हिस्सा बनने लगीं। मॉडलिंग में सफलता के बाद दीपिका ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। साल 2006 में उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ में काम किया। इसके बाद साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म में शाहरुख खान की एक्ट्रेस बनकर उन्होंने सबके दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। इसके बाद दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं।

- Advertisement -

दीपिका की नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपये

2005 में दीपिका ने लैक्मे फैशन वीक में जगह बनाई और मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल किया। किंगफिशर कैलेंडर में जगह मिली तो दीपिका मॉडलिंग वर्ल्ड में काफी पॉपुलर हो गईं। दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ के अलावा ‘पठान’, ‘जवान’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा फिल्म प्रोडक्शन्स, ब्रांड एंडोर्समेंट समेत कई कंपनियों में निवेश कर मोटी कमाई करती हैं। अभिनेत्री ने अपने फिल्म प्रोडक्शन में रणवीर सिंह स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ और खुद की फिल्म ‘छपाक’ को बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपये है।

- Advertisement -

हिमेश रेशमिया ने अपने एलबम में किया था लॉन्च

यह कम लोग जानते हैं कि दीपिका के करियर में हिमेश ने बड़ी भूमिका निभाई थी। हिमेश ने दीपिका पादुकोण को अपने एलबम आप का सुरूर (2006) में लॉन्च किया था। वह इस एल्बम के गाने, नाम है तेरा तेरा के वीडियो में नजर आईं थीं। दीपिका तब मॉडल थीं और हिमेश ने उन्हें अपने इस एलबम के गाने में लीड रोल में लिया था। उसी एलबम को देखकर ही फराह खान ने दीपिका को अपनी फिल्म ओम शांति ओम में पहला चांस दिया था। इसके बाद दीपिका ने स्टारडम की रेस में पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

रणवीर सिंह से की शादी

संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान दीपिका को रणवीर से प्यार हो गया था। 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी। दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी से चार साल पहले ही दोनों ने सगाई कर ली थी। सगाई में सिर्फ परिवार वाले ही शामिल हुए थे।

- Advertisement -

लग्जरी लाइफ जीती हैं Deepika Padukone

उनके पास आलीशान घर, लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। अभिनेत्री के पास मर्सिडीज मेबैक 500 शामिल है, जो भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा अभिनेत्री के पास ऑडी A8L, मिनी कूपर कन्वर्टिबल और ऑडी Q7 जैसी बेशकीमती गाड़ियां मौजूद हैं। यही नहीं दीपिका पादुकोण के पास ब्यूमोंडे टावर्स में एक आलीशान घर भी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री के पास 4 बीएचके का एक अपार्टमेंट है जो करीब 16 करोड़ रुपये का है।

फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करती नजर आएंगी दीपिका

Siddharth Anand ने ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'फाइटर' को लेकर कहा, 'यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है' 

Deepika Padukone
फाइटर

दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करती नजर आएंगी, जो 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, इससे पहले 12 जनवरी को दीपिका पादुकोण साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखेंगी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस को रिलीज हो रही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में वे लेडी सिंघम के रोल में नजर आएंगी।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment