हैदराबाद : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और उनके फैंस के लिए आज 12 दिसंबर का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज रजनीकांत अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, और इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक फिल्मी सितारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा हैं।
अपने 73वें जन्मदिन पर रजनीकांत ने भी फैंस को खाली हाथ नहीं जाने दिया है। लाइका प्रोडक्शन्स बैनर तले बन रही रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘थलाइवर 170’ के टाइटल का आज एलान हो गया है। इतना ही नहीं इस खास मौके पर इस फिल्म का टीजर भी जारी हुआ है।
फिल्म में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इनके अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, रोहिणी समेत अन्य कलाकार भी हैं। वहीं फिल्म के टीजर की बात करें तो टीजर की शुरुआत एक कैबिन में टेबल पर पैर रखकर बैठे रजनीकांत से होती है।
थलाइवर 170 का टाइटल व टीजर हुआ रिलीज |
इसके बाद दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सुपरस्टार की एंट्री की झलक दिखाई गई है। इस दौरान वे सनग्लासेस के साथ अपना सिग्नेचर स्टाइल करते हुए तेलुगु में डायलॉग बोलते दिखते हैं। टीजर में मेकर्स ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ‘हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार’ की झलक दिखाई है।