फिल्म लाहौर 1947 में आमिर खान के साथ बड़े पर्दे पर गदर मचाएंगे सनी देओल

100 News Desk
2 Min Read

Film Lahore 1947: आमिर खान ने सनी देओल के साथ हाथ मिला लिया है। आमिर खान और सनी देओल स्टारर फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस करेंगे। 90 के दशक के फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। आमिर खान प्रोडक्शन ने मंगलवार 3 अक्टूबर को इसकी घोषणा की। एक वक्त था, जब आमिर और सनी देओल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होता था।

आमिर खान और सनी देओल का साथ आना इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि एक वक्त पर दोनों के बीच मुकाबला चलता था। 2001 में गदर वर्सेज लगान की टक्कर को कौन भूल सकता है। दोनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया था। हालांकि, कमाई के मामले में सनी देओल की गदर काफी आगे थी। तो वहीं बात सनी और राजकुमार संतोषी की बॉन्डिंग की तो वह भी बेहद खास है। संतोषी सनी को घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट में डायरेक्ट कर चुके हैं। इन तीनों में सनी के रोल को काफी पसंद किया गया था।

बीते दिनों जब गदर-2 की सक्सेस पार्टी रखी गई थी तो आमिर खान भी वहां पहुंचे थे। सनी देओल ने बहुत गर्मजोशी से आमिर खान का स्वागत किया था। आमिर खान प्रोड्क्शन के हवाले से कहा गया कि इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिल्म लाहौर,1947 के लिए हाथ मिलाया है। उम्मीद करता हूं कि यह सफर शानदार रहे। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment