लखनऊ: शिव की नगरी काशी के निवासी डाo पवन कुमार महर्षि जोकि जिन्दगी की दूसरी पारी में यह सुनहरी दुनिया में खलबली मचा रहे हैं।
वर्तमान समय में विगत कुछ वर्षों से डाo पवन कुमार महर्षि लखनऊ के कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बनने वाली लघु फिल्म प्रायश्चित, छोटकी बहुरिया, पिया की मेंहदी, अम्मा जी, म्यूजिक एल्बम सावन की सोमवारी, इत्यादि के अलावा रंग बरसे से अवधी बुड में जलवा बिखेर रहे हैं।
इनकी आगामी फीचर फिल्म मेरा वजूद जिसका शूट अप्रैल से शुरू होगा। इस फिल्म से डाo पवन कुमार महर्षि को बहुत ही आशा है इसमें इनका बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है।