लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लि0, लखनऊ द्वारा अपने सातवें वार्षिकोत्सव के शुभावसर पर “अवधी सिने अवार्ड्स समारोह 2023” का आयोजन सफलता पूर्वक कमलापुरम, में किया गया, इस कार्यक्रम में 101प्रतिभाओं को जोकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पंजाब से आए कलाकारों तथा निर्माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कु स्वरा त्रिपाठी एवम संरक्षक प्रेम चन्द्र पाण्डेय, और कम्पनी की मुख्य प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती गीता श्रीवास्तव उपस्थिति दर्ज कराई।
सम्मानित होने वाले बंधुओं में मुख्य रूप से अमिताभ अवस्थी, श्रीमती शालिनी चन्द्रा, श्रीमती सीमा बाजपेई, अखिलेश श्रीवास्तव, रघु देहाती, रंजीत शर्मा , माधुरी, ममता सिंह, पवन कुमार महर्षि, राधेश्याम, संतोष कुमार यमराज, मुकेश कुमार वर्मा, दीपक बाजपेई, कुलदीप चौरसिया पी आर ओ, कु अनन्या, गणेश परदेशी, राजवीर सिंह यादव, अनमोल दीप सिंह, सरोज सिंह, पुष्पा भारती, विशाल यादव, सुनीता श्रीवास्तव के अतिरिक्त उपस्थिति प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कु स्वरा त्रिपाठी द्वारा दीप जलाकर किया गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल अवधी के जानेमाने लेखक डा श्रीराम बिहारी श्रीवास्तव “दोस्त”, अयोध्या की लिखित कथानक एवं पटकथा “खामोश ज्वालामुखी” का मुहूर्त विधि विधान से किया गया साथ ही ग्रामीण परिवेश पर आधारित “छोटकी बहुरिया“की कहानी जिसको इरशाद अहमद खान ने लिखा है का भी शुभ मुहूर्त संपन्न हुआ। फिल्म की शूटिंग शेड्यूल 21 नवम्बर 2023 से शुरू होगा ।