लखनऊ: नूतन वर्ष में कमला परिवार अर्धनारीश्वर को स्मरण करते हुए मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक महत्व पूर्ण परियोजना वेब सीरीज “किन्नर हूं मैं” का शुभारम्भ लखनऊ के कमलापुरम, निकट खुजौली स्थित स्टूडियो में किया जाएगा।
कमला परिवार की पी.आर.ओ. शालिनी चन्द्रा ने बताया कि कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ को जाता हुआ वर्ष बहुत सी खट्टी मीठी यादों के साथ ही यह कुछ गद्दारों के चेहरों पर से नकाब भी हटा गया।
उन्होंने बताया कि नूतन वर्ष में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वेब सीरीज “किन्नर हूं मैं” का शुभारम्भ लखनऊ के कमलापुरम, निकट खुजौली स्थित स्टूडियो में किया जाएगा, जिसके निर्माता जी0 श्रीवास्तव है, और इस वेब सीरीज के लेखक इरशाद अहमद खान व निर्देशक कुमार राकेश हैं।
वेब सीरीज किन्नर हूं मैं में चयनित कलाकार |
इस वेब सीरीज में संतोष कुमार यमराज, अमिताभ अवस्थी, हरजीत सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, शिव कुमार सरगम, राम चरण, शालिनी चन्द्रा, सीमा बाजपेई, माधुरी, रश्मि गुप्ता आदि मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे।