लखनऊ: अवध प्रान्त के कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के बैनर तले कमला परिवार ने अवध क्षेत्र में कई बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें अवध क्षेत्र के प्रसिद्ध लेखकों, पत्रकारों, संपादकों से लेकर क़ानून की दुनिया के माहिर लोगों से आपको रुबरू ही नहीं करवाया था बल्कि उनको सम्मानित किया गया था।
कमला परिवार के कार्यक्रम निदेशक इरशाद अहमद खान ने बताया कि कमला परिवार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपके बीच 01 अक्टूबर 2023 को आ रहे हैं “अवधी सिने अवॉर्ड्स 2023” को लेकर। साथ ही अवधी भाषा की फीचर फिल्म “छोटकी बहुरिया” का प्रथम शूटिंग शेड्यूल कमलापुरम लखनऊ में होगा।