नई दिल्ली। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने 14 साल के फिल्मी करियर के दौरान आलिया ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। पिछले 2 साल से आलिया लगातार हिट मूवीज देती आ रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सफल फिल्मों का कारवां आने वाले समय में भी जारी रहने वाला है। क्योंकि उनके पास कई बड़ी मूवीज हैं। आइए जानें किन-किन फिल्मों में दिखाई देंगी आलिया….
जिगरा (Jigra)
करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन से आलिया भट्ट का खास नाता रहा है। इस फिल्म निर्माता की मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। ऐसे में इस साल अदाकारा की एक फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम जिगरा है। इस मूवी में एक्ट्रेस का एक्शन अंदाज भी देखने को मिल सकता है। 27 सितंबर 2024 को जिगरा बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
लव एंड वॉर (Love And War)
हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की तरफ से आलिया भट्ट की एक और अपकमिंग फिल्म का एलान किया गया है, जिसका नाम लव एंड वॉर है। इस मूवी में वह अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। लव एंड वॉर अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जीले जरा (Jee Le Zara)
हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर फरहान अख्तर आने वाले समय में फिल्म जी ले जरा लेकर आएंगे। फरहान की इस मूवी में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ जैसे अदाकाराएं अहम भूमिकाओं में दिखेंगी। हांलाकि इस फिल्म की अभी रिलीज डेट सामने नहींं आई है।
ब्रह्मास्त्र-2 (Brahmastra-2)
साल 2022 में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद मेकर्स की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि इसके पार्ट 2 और 3 आने वाले हैं। इस लिहाज से 2026 में ब्रह्मास्त्र 2 को रिलीज किया जा सकता है।