दिल्ली: अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Actress Nushrat Bharucha) हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गईं थीं, लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शनिवार से युद्ध चल रहा है। दोनों देशों के बीच हो रही जंग के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गईं।
इजराइल में हुए हमले की वजह से उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। ये खबर सामने आने के बाद से एक्ट्रेस के फैंस काफी चिंता में थे और नुसरत के सही सलामत अपने देश वापस लौटने की दुआएं मांग रहे थे, लेकिन अब एक्ट्रेस को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है, कि इजरायल में फंसी नुसरत भरुचा से संपर्क हो गया है, एक्ट्रेस बिल्कुल सुरक्षित हैं। वो इजरायल से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट एरिया पहुंच चुकी हैं।
एक्ट्रेस जल्द ही फ्लाइट लेकर एजरायल से रवाना होंगी और अपने देश लौटेंगी। नुसरत के परिवार, फैंस और पूरे देश के लिए ये एक राहत की खबर है। हर कोई नुसरत के सलामती के साथ अपने देश लौटने की राह देख रहा है। नुसरत भरुचा की टीम ने कहा- आखिरकार हमारा नुसरत भरुचा से संपर्क हो गया है। एंबेसी की मदद से उन्हें सुरक्षित वापस इंडिया लाया जा रहा है। वो सुरक्षित हैं और इंडिया लौट रही हैं।