शाहाबाद/हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को बहला फुसला कर लखनऊ ले जाने के बाद बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी के रहने वाले एक पीड़ित पिता के अनुसार 4 सितंबर की रात्रि तकरीबन 8:00 बजे इसी कॉलोनी के रहने वाले मोहित मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा, आसिफ पुत्र अकलम तथा सुरजीत पुत्र वुद्धा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर मोटरसाइकिल से हरदोई ले गए।
हरदोई स्टेशन पर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद सुरजीत ने लखनऊ के चार टिकट लिए और ट्रेन पर बैठकर उसकी पुत्री को लखनऊ ले गए। बकौल पीड़ित पिता रेलवे स्टेशन से मोहित अपने साथियों के साथ उसकी पुत्री को जानकीपुरम में अपने मामा के यहां ले गया। रात्रि में सभी नीचे के एक ही कमरे में रहे। कमरे में कुंडी डालकर किशोरी को बंधक बनाया और सभी ने बारी बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने किसी को बताने पर किशोरी को मारकर गोमती में डाल देने की धमकी भी दी। जिससे डर कर किशोरी ने कुछ नहीं कहा। घर पर आने के बाद किशोरी ने सारी घटना अपनी मां को बताई। शाहाबाद कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर