हरदोई: हरदोई के शाहाबाद में खुलेआम सिनेमा चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर जिसका नाम कदीर है जो लोगों की जिंदगियो के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहा है। बरसों से चला रहा फर्जी दवाखाना जहां पर बिना इंजेक्शन लगाए लोगों का काम नहीं चलता है।
झोलाछाप डॉक्टर कदीर कदीर का कहना है कि जब तक इंजेक्शन नहीं लगेगा तब तक असर नहीं होगा। इतना बड़ा एमबीबीएस डॉक्टर होने के बावजूद भी मरीज कैसे ना उसकी बात माने। आखिर क्या ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है या यह अपना दवाखाना गुंडई से चला रहे हैं जो रोड पर बैठकर खुलेआम मौत को दावत बांट रहे हैं।
आखिर किस की परमिशन से चल रहा बरसों से फर्जी दवाखाना
झोलाछाप डॉक्टर ने किराए पर एक डॉक्टर महीने की पगार पर बैठा रखा है और जब कोई जांच आती है तो उसका रजिस्ट्रेशन दिखा कर अपना काम चला लेता है, कई बार जांच टीम आई लेकिन जांच टीम द्वारा पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। आखिर इन झोलाछाप डॉक्टरों को कब तक बख्शा जाएगा। अब देखना यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस पर संज्ञान ले गए या मामले को पैसा ले दे कर रफा-दफा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी