लखनऊ: शादी के लिए चोरी की बिजली देने के आरोप में जेई, एसडीओ समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा 3 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। मामला लखनऊ के निराला नगर इलाके में स्थित पटेल पार्क का है। यहां 18 फरवरी को शादी समारोह में चोरी की बिजली जलाई गई थी। मामले में एक्सईएन के खिलाफ जांच बैठा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही इनके यहां भी कार्रवाई होगी। बिजली चोरी की सूचना इलाके के एक स्थानीय निवासी ने सीधे पावर कॉपोरशन के चेयरमैन के यहां की थी। उसने यह भी बताया कि यहां लंबे समय से यह खेल हो रहा है। जांच बैठी तो मामला सही निकला। उसके बाद चेयरमैन डॉक्टर आशीष गोयल ने इसकी जांच मध्यांचल एमडी भवानी सिंह खंगारोत को दी। रात में ही मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। उसके बाद चेकिंग दस्ता गठित कर जांच शुरू हुई।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह के लिए एक दिन का अस्थाई कनेक्शन लेना होता है, लेकिन इस मामले में नियमों के विरुद्ध कार्य किया गया था। इस मामले में सस्पेंड होने वालों में कपूरथला उपकेंद्र के एसडीओ, निरालानगर के जेई, इलाके के 2 लाइनमैन के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पटेल पार्क फीडर पर तैनात तीन संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। वही इस मामले में एक्सईएन के खिलाफ भी जांच होने की बात सामने आई है।